उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गैंग रेप से पीड़ित 13 साल की लड़की के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बुधवार को जिस वक्त पीड़ित नाबालिग का मेडिकल चल रहा था उसी वक्त पीड़िता के पिता अस्पताल के बहार चाय पीने के लिए निकले थे और तभी एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. पीड़ित परिवार इसे हादसा मानने को तैयार नहीं है और उनका शक गैंग रेप के आरोपियों पर है. दरअसल जो आरोपी हैं उनमें से दो के पिता पुलिस अधिकारी हैं और फिलहाल कन्नौज में तैनात हैं. परिवार के मुताबिक गैंगरेप की घटना के बाद से ही आरोपी पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे. परिवार ने पुलिस पर भी कोताही बरतने का आरोप लगाया है. इस बीच पुलिस ने गैंग रेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और प्रशासन ने पीड़िता के परिवार को पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.