जो तस्वीरें आपके सामने हैं ये ब्रज की होली है... ये भगवन कृष्ण और उनके भक्तों की होली है... यहां मौजूद लोग देखने में तो कई रंगों से रंगे हैं लेकिन इन सब पर रंग केवल एक है और वो है भक्ति का रंग. मथुरा की होली कई मायनों में विशेष होती है और हर साल इसमें शामिल होने के लिए देश विदेश से लोग मथुरा पहुंचते हैं. गुलाल-अबीर से सराबोर ये प्रांगण है द्वारकाधीश मंदिर का. होली के मौके पर यहां विशेष आयोजन हुआ जिसमें बुजुर्गों और बच्चों समेत हर उम्र, हर वर्ग के लोग शामिल हुए. मंदिर में खूब रंग बरसा और श्रद्धालुओं ने कृष्ण भजनों पर जमकर होली खेली.