29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (winter session) से पहले एक ख़बर ने क्रिप्टो बाजार (crypto market) में भारी गिरावट ला दी. जिसके मुताबिक, आगामी सत्र में सरकार क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) को बैन करने के लिए एक बिल लाएगी. इसके बाद से क्रिप्टो बाजार में औसतन 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. अकेले बिटकॉइन (bitcoin) में 17 फीसदी, एथेरियम में 15 फीसदी और टीथर में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखी गई.
दरअसल, सरकार RBI के जरिए डिजिटल करेंसी जारी करने की योजना बना रही है. इस फैसले के पीछे भारतीय इन्वेस्टर्स के पैसों की सुरक्षा और निवेश जोखिमों जैसी दिक्कतों को दूर करना मुख्य वजह बताया जा रहा है. मालूम हो कि पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी डायलॉग में कहा था कि सभी देशों को सुनिश्चित करना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में खत्म न हो.
बता दें कि अब तक दुनिया के सिर्फ एकमात्र देश साल्वाडोर ने ही डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी मान्यता दी है.