रेल मंत्रालय के अपने एक फैसले को रोलबैक करने से IRCTC के लुढ़कते शेयरों को कुछ राहत मिली. दरअसल, रेलवे (Railway Ministry) ने IRCTC को कन्वीनिएंस फीस से मिलने वाली आधी राशि को साझा करने का निर्णय लिया था.
जिससे IRCTC के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी के शेयरों में कारोबार की शुरुआत से ही तगड़ी गिरावट देखने को मिली. 822.40 रुपये पर खुला शेयर गोता खाकर 731 रुपये के स्तर पर आ पहुंचा.
हालांकि केन्द्र सरकार के अधिकारी तुहिन कांत के ट्वीट के बाद ये कुछ संभल गया. जिसमें उन्होंने बताया कि रेलवे ने IRCTC की कन्वीनिएंस फीस (convenience fees) से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है.
बता दें कि टिकट बुकिंग के दौरान कुछ राशि कन्वीनिएंस फीस के रूप ली जाती है. जो 50 रुपये तक वसूली जाती है. कंपनी को इससे कई करोड़ रुपये की कमाई होती है.