बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म '83' के प्रमोशम में बिजी हैं. फिल्म प्रमोशन के लिए दोनों इन दिनो दुबई में हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर भी 83 के मोंटाज दिखाए गए. इस खास पल पर रणवीर और दीपिका एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं इससे पहले दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मीडिया से भी बातचीत की. इस बातचीत में फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी मौजूद रहे. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फिल्म से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
रणवीर और दीपिका हाल ही में जेद्दा में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में देखा गया गया था, जहां दोनों नें अपनी आने वाली फिल्म '83' का प्रमोशन किया. इस फिल्म समारोह में कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी भी शामिल हुए. फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर भी रेड कार्पेट पर सितारों के साथ शामिल हुए.
ये भी देखें | Ranveer Singh और Deepika Padukone ने Red Sea Festival में '83 को किया प्रमोट
बता दें कबीर खान द्वारा निर्देशित, '83' 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी पर आधारित है. रणवीर सिंह ने भारत के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है, जबकि दीपिका ने फिल्म में उनकी पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं. ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.