एक तरफ देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के रफ्तार में तेजी देखी जा रही है, वहीं लोगों की लापरवाही भी कम नहीं. शनिवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) के सरोजिनी नगर मार्केट में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. वो भी तब जिस दिन राजधानी में कोरोना (covid) के 813 नए मामले सामने आए. कोरोना के बढ़ते सक्रिय मरीजों की संख्या को देखते हुए और संक्रमण को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है.