दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Pollution) के इलाकों में जहरीले प्रदूषण से बचने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं. इस बीच खबर है कि, इस साल रूम एयर प्यूरीफायर (Air Purifiers) की बिक्री में जोरदार उछाल आया है. जिससे एयर प्यूरीफायर का कारोबार बढ़कर 500 करोड़ रुपये का हो गया है. इस प्रॉडक्ट की कुल बिक्री में दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत उत्तर भारत का तीन-चौथाई का योगदान है.
वहीं, केंट आरओ के संस्थापक और चेयरमैन महेश गुप्ता ने कहा कि, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस सीजन में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है. जिसके विंटर सीजन के आखीर तक जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, एयर प्यूरीफायर की सेल को और बढ़ाने के लिए कंपनियां नए मॉडल पेश करने के साथ न केवल खराब वायु गुणवत्ता से बल्कि सार्स COV-2 वायरस के भी खतरे से भी सुरक्षा देने का दावा कर रही हैं.