MP अजब है, MP गजब है...ये तो हम अक्सर सुनते हैं लेकिन इसकी ताजा नजीर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर में देखने को मिली. यहां के एक शख्स आनंद चौकसे ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल (Taj Mahal) की तरह दिखने वाला घर बनवाया है. चर्चा का विषय बन चुका ये खूबसूरत घर आपको भी हैरान कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजमहल जैसा दिखने वाला ये घर चार बेडरूम का है. इसके साथ इस घर में किचन, लाइब्रेरी और एक मेडिटेशन रूम भी है. आनंद को इस घर को बनवाने में 4 साल लगे.
ये भी पढ़ें: अब बदलेगा यमुना एक्सप्रेस-वे का भी नाम, अटल बिहारी वाजपेयी एक्सप्रेस-वे हो सकता है
आनंद का कहना है कि उन्हें हमेशा इस बात की कसक थी कि दुनियाभर में मोहब्बत की निशानी उनके शहर में क्यों नहीं है. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल जैसा ये घर बनवाने का फैसला किया.... इसके बाद दोनों पति-पत्नी आगरा गए और ताजमहल का बारीकी से अध्ययन किया. यहां तक की उन्होंने जिस ठेकेदार को इसे बनाने की जिम्मेदारी दी उन्होंने भी ताजमहल का करीब से अध्ययन किया. खास बात ये भी है कि इस घर को डियन कंस्ट्रक्टिंग अल्ट्राटेक आउट स्टैंडिंग स्ट्रक्चर ऑफ एमपी का अवॉर्ड मिल चुका है.