दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके (13 people wounded in cylinder blast ) से एक बुरी खबर सामने आ रही है, यहां एक घर में सिलेंडर से गैस लीक होने की (Gas leak leads to massive fire) वजह से भयंकर आग लग गई, जिसमें 13 लोग झुलस गए, आग में झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल मंगोलपुरी के घर में शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सिलेंडर से गैस लीक हुई, जिसके बाद लगी आग ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया. सूचना मिलने के बाद फायर टेंडर और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक महिला गैस सिलेंडर बदल रही थी, उसी वक्त गैस लीक हुई और आग लग गई.