मणिपुर की रहने वाली बिनीता देवी उन महिलाओं के लिए मिसाल हैं जो अपने दम पर कुछ हासिल करना चाहती हैं. ईस्ट इम्फाल के मोइरंग कम्पू गांव में रहने वाली पचास साल की बिनीता देवी मशरुम की खेती करके खुद तो सफल बिज़नेस कर ही रही हैं साथ ही आस पास के लोगों को रोज़गार देने का काम भी कर रही हैं. वो अपने फार्म में 3000 पैकेट मशरूम उगाती हैं और होल सेल रेट में 160 रूपए प्रति किलो के हिसाब से हर रोज़ लगभग 20 किलो मशरूम बेचती हैं. पैकेज्ड मशरुम के अलावा वो छह तरह के मशरूम से आचार और पापड़ भी बनाती हैं. जिनकी मार्केट में काफी डिमांड रहती है. सीजन के दौरान बिनीता देवी की उनके बिज़नेस से लगभग डेढ़ लाख रूपए महीने तक की आमदनी हो जाती है.