दिल्ली में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर धरना देने जा रहे आम आदमी पार्टी के विधायकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने राघव चड्ढा, संजीव झा, कुलदीप कुमार और ऋतुराज को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस ने हिरासत की बात कही है. दरअसल बीते करीब एक हफ्ते से दिल्ली के तीनों नगर निगम के मेयर सीएम केजरीवाल के घर से बाहर धरने पर बैठे हैं और 13 हजार करोड़ के फंड को जारी करने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने MCD में बीजेपी के 2500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर अमित शाह के घर के बाहर धरना देने का प्लान किया था.