एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lt. Governor Manoj Sinha) से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए 'पसंदीदा' जगह बनाने पर चर्चा की.
इसे लेकर उपराज्यपाल ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की. हमने जम्मू कश्मीर की नई फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी. चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.'
आपको बता दें, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग लद्दाख में कुछ दिन पहले ही पूरी हुई है. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 की अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा 'फॉरेस्ट गंप' से प्रेरित है.
ये भी पढ़ें: Olympic Medalist Mirabai Chanu पर बनेगी फिल्म, पर्दे पर दिखेगा वेटलिफ्टर का संघर्ष