Aamir-Kiran Dance: हाल ही में सेपरेशन का ऐलान करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) एक बार फिर सुर्खियो में हैं. हालांकि एक दूसरे से अलग होकर भी वो अलग नहीं हुए हैं, लद्दाख से दोनों की पहले एक साथ तस्वीर आई थी जो वायरल हुई, तो वहीं अब उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें किरण और आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) के लद्दाख सेट पर वहां के ट्रेडिशनल कपड़े पहने दिख रहे हैं, और स्थानीय लोक नृत्य कर रहे हैं.
यह डांस लद्दाख के शाही नृत्य के रूप में जाना जाता है, जिसे 'शोंडोल नृत्य' कहते हैं. आमिर ने रेड कलर की ड्रेस के साथ ब्लू टोपी लगाई है, जबकि किरण पिंक कलर की ड्रेस के साथ ग्रीन टोपी में हैं. फिल्म के सेट से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर कुछ बच्चों के साथ झूमते नजर आ रहे हैं.
बता दें जुलाई महीने की शुरुआत में आमिर और किरण ने एक दूसरे से सेपरेशन का ऐलान किया था. दोनों ने एक बयान के जरिए बताया था कि वो अलग हो रहे हैं, लेकिन दोस्त बने रहेंगे.