बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से लद्दाख (Ladakh) में कर रहे हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आमिर खान की टीम पर लद्दाख में प्रदूषण फैलाने का इल्जाम लगाया गया था.
अब आमिर की टीम ने स्टेटमेंट जारी कर इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. टीम का कहना है, ' एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग स्थानों में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि स्थान हर समय कचरा मुक्त रहे. शूटिंग के अंत में पूरे स्थान को फिर से जांचा जाता है.
बता दें अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है.
ये भी पढ़े: Sourav Ganguly की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभा सकता है 'दादा' का किरदार