बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (laal Singh Chaddha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आमिर ने लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है. वह इन दिनों लद्दाख में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है. फिल्म लगान (Lagaan) के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा से अपना नया लुक शेयर किया है जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे आर्मी के लुक में नजर आ रहे हैं. आमिर वीडियो में कहते हैं कि आज लगान फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं.
बता दें कुछ समय पहले आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि अब से उनकी फिल्मों और नए प्रोजेक्ट के बारे में उनके प्रोडक्शन हाउस के पेज पर जानकारी दी जाएगी.