आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपने डिप्रेशन से लेकर मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती रही हैं. अब एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी दवा बदली गई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं. उन्होंने इस संबंध में अपने मनोचिकित्सक से भी बात की.
10 मिनट के इस वीडियो में आइरा ने अपने फैंस को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बहुत गुस्सा आ रहा है. ऐसा आमतौर पर उनके साथ नहीं होता है. कई बार उन्हें शर्मिंदगी भी होती है क्योंकि उन्हें नहीं पता कि अपने गुस्से से कैसे डील किया जाए. उनके मनोचिकित्सक का मानना है कि गुस्सा का संबंध दवाओं के बदलने का साइड इफेक्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ जंगल में वेकेशन मना रही हैं Janhvi Kapoor, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें