मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan-Kiran Rao Divorce) की दूसरी शादी भी टूट चुकी है. खबर है कि आमिर-किरण राव (Kiran Rao) से आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी. दोनों ने 15 साल बाद शादी तोड़कर सबको चौंका दिया है. तलाक पर आमिर और किरण ने ऑफिशियल ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है.
दोनों ने लिखा, '15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा. अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा. हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं. हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे. हम फिल्मों के लिए और अपने पानी फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे.'
बता दें आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से तलाक लिया था। उसके बाद किरण राव उनकी जिंदगी में आई थीं