Aamir Khan- Kiran Rao: साउथ के एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शुक्रवार को आमिर खान और किरण राव के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर की. तलाक के बाद एक साथ ये इनकी पहली फोटो है. दोनों लद्दाख में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग कर रहे हैं.
चैतन्य हाल ही में इस फिल्म से जुड़े हैं और खबर है कि आमिर खान के करीबी दोस्त का किरदार निबा रहे हैं. नागा चैतन्य लाल सिंह चड्ढा के जरिए बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए चैतन्य ने लिखा- 'शुक्रगुजार हूं.'
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की मशहूर फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है. खबर है कि इसे इसी साल दिसंबर में रिलीज करने का प्लान है, इसमें करीना कपूर खान भी अहम रोल निभा रही हैं.