मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए वाईवाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. चड्ढा ने कहा कि ये फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया है ताकि सभी किसान अपने परिवार के संपर्क में रहें. साथ ही पार्टी ने वाईफाई लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर महीने से ज्यादा वक्त से किसान कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे हैं.