गुजरात के बाद अब दिल्ली के MCD उप-चुनाव में भी आम आदमी पार्टी का जादू चला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के पांच वार्ड पर उपचुनावों में चार में जीत दर्ज की है जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल सकी है. आप की झोली में शालीमार बाग नॉर्थ, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी और रोहिणी-सी वार्ड की सीटें आई हैं जबकि बांगर क्षेत्र से कांग्रेस ने बाजी मारी है. बता दें कि इन पांच वार्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ से प्रतिनिधि भाजपा के पार्षद थे. इन सभी वार्डों के लिए बीते 28 फरवरी को उपचुनाव हुए थे और 50 फीसदी वोटिंग हुई थी. एमसीडी उपचुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे. CM केजरीवाल ने ट्वीट कर इसे ईमानदार और काम करने वाली सरकार की जीत बताया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है.