सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की मच अवेटेड सीरीज 'आर्या 2' (Aarya 2 trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दूसरे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी. फर्क बस इतना है कि दूसरे सीजन यानी 'आर्या 2' में सुष्मिता सेन का एक घातक रूप देखने को मिलेगा. ट्रेलर में आर्या बनीं सुष्मिता सेन को फिर अपने दुश्मनों से लोहा लेते और परिवार की रक्षा के लिए सभी हदें पार करते देखा जा सकता है.
ये भी देखें:Abhishek Bachchan ने Bob Biswas के लिए कर लिया था 100 kg वजन, बोले, लॉकडाउन में मेंटेन करना मुश्किल था
'आर्या 2' को राम माधवानी (Ram Madhvani) ने डायरेक्ट किया है, सीरीज 10 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.