सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया है. कोर्ट प्रोसीडिंग के बीच, शाहरुख के फैन्स ने ट्विटर पर #WeStandWithSRK ट्रेंड करके एक्टर और उनकी फैमिली के लिए अपना सपोर्ट दिखाया.
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद, किंग खान की फैमिली और उनके बेटे आर्यन खान को अपना सपोर्ट दिखाने नेटिजन्स ट्विटर पर #WeStandWithSRK लिख कर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं.
ट्विटर पर एक फैन ने लिखा, "#WeStandWithSRK #SRKPRIDEOFINDIA हम सभी शाहरुख सर और उनके खूबसूरत परिवार के साथ खड़े हैं
वहीं दूसरे फैन ने ट्वीट किया, "मैं आपके साथ खड़ा हूं शाहरुख खान..हमेशा और हमेशा. शाहरुख हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें: Shashi Tharoor ने लिखा- घिनौनी है बेटे आर्यन की वजह से शाहरुख को निशाना बनाने वालों की हरकत