Bigg Boss 14 के आने वाले एपिसोड में राखी सावंत को झटका लग सकता है. ऐसी अफवाह है कि शो से अभिनव शुक्ला को घर निकाला मिल सकता है. इसी से जुड़े शो के प्रोमो में राखी शॉक में दिखीं. राखी सावंत ही नहीं, इस फैसले से रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली भी रोती दिखीं. बता दें कि रुबीना के पति अभिनव से राखी शो में जमकर फ्लर्ट करती दिखी हैं. अभिनव से उनकी मीठी नोंक-झोक शो के फैंस का खासा एंटरटेनमेंट करने वाली साबित हुई है. हफ्ते के बीच लिए गए घर निकाले के इस फैसले से दोवोलीना भट्टाचार्जी और राहुल वैद्य को भी झटका लगता है.