बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉब बिस्वास’(Bob Biswas) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा है जिसमें ऑडियंस को लव एंगल भी देखने को मिलेगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन 'बॉब बिस्वास' की भूमिका निभायेंगे. वहीं चित्रांगदा सिंह उनकी पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी.
फिल्म की कहानी 'बॉब बिस्वास' की जिंदगी पर आधारित है. एक ऐसा शख्स जो कई सालों तक कोमा में रहने के बाद अपनी पुरानी जिंदगी में वापसी करता है. समस्या ये है कि 'बॉब बिस्वास' को नई लाइफ तो मिल गई, पर उसकी याददाश्त जा चुकी है. अब न उसे फैमिली की याद है और न करियर की.
बता दें कि ‘बॉब बिस्वास’ सुजॉय घोष की 2012 की थ्रिलर, ‘कहानी’ के बॉब बिस्वास किरदार का स्पिन ऑफ है. 'कहानी' में ये किरदार एक्टर शाश्वत चटर्जी ने निभाया था. उनका ये किरदार ऑडियंस को खूब पसंद आया था.
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म 3 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज होगी.