बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan )की हाल ही में मुंबई में सर्जरी (Surgery) हुई है. हालांकि जूनियर बच्चन सर्जरी के तुरंत बाद काम पर वापस लौटने को तैयार हो गए हैं...खुद अभिषेक ने एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. तस्वीर में वह दाएं हाथ पर पट्टी बांधे और चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे है.
इसे शेयर करते हुए अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है कि 'बीते बुधवार को चेन्नई में मेरे साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सेट पर एक अजीब दुर्घटना हुई थी, जिससे मेरे दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में इसको ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत हुई थी इसलिए तुंरत चेन्नई से मुंबई आ गया. सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौटने के लिए तैयार हूं. जैसा कि वे कहते हैं… शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा… मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ.
ये भी पढ़ें: Drugs Case: ड्रग्स केस में फंसे स्टार्स, रकुलप्रीत-राणा दग्गुबाती समेत 12 को ED ने भेजा समन