बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Bachchan) और बेटी आराध्या (Aradhya) के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. अब अभिषेक ने अपनी हॉलीडे का पहला वीडियो शेयर किया है. उन्होंने रात में जगमगाते हुए एफिल टॉवर की एक छोटी क्लिप फैंस के साथ शेयर की है. अभिषेक ने इसे कैप्शन दिया, 'पेरिस जब चमकता है.'
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या फैमिली वेकेशन पर पेरिस गए थे. मुंबई हवाई अड्डे पर उनकी तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुई थीं. टर्मिनल में एंट्री करते ही ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ पकड़ लिया. ऐसा लगता है कि अभिषेक अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं, क्योंकि उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Neha Dhupia - Angad Bedi के घर गूंजी किलकारी, हुआ बेटे का जन्म