कोयला घोटाले में आंच की लपटें अब सीएम ममता बनर्जी के घर तक पहुंच गई हैं. ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई ने सोमवार को दो बार नोटिस जारी किया, हालांकि नोटिस के जवाब में उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी ने कहा था कि वो पूछताछ के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने सीबीआई से 24 घंटे की मोहलत मांगी थी. जो एजेंसी ने उन्हें दे दी. इस बीच इस मसले पर अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की उनके घर आई थी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेनका के साथ 3 घंटे तक पूछताछ की गई. दरअसल ये मामला प. बंगाल में कोयला तस्करी से अवैध कमाई की जांच का है. आरोप है कि कोयला तस्करी के किंगपिन अनूप लाला ने कुछ ट्रांसैक्शन अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा के उस बैंक अकाउंट में किए जो विदेश में है.