उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) में चार नन्स (4 Nuns) को जबरन ट्रेन से उतरने का मामला सामने आया है. आरोप ABVP के कार्यकर्ताओं पर है. पुलिस के मुताबिक घटना 19 मार्च की है जब हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में सवार चार नन्स पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया और उनको ट्रेन से उतार दिया.
हालांकि बाद में पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि ये नन्स धर्म परिवर्तन जैसे किसी मामले में लिप्त नहीं हैं और उनको क्लीन चिट दे दी गई. मामला सामने आने के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को एक पत्र लिख कर इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की है. वहीं शाह ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.