पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों जोरों पर है. इस बीच मुख्यमंत्री के भाई बाबुन बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया. चुनाव प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम से लौटते हुए कोलकाता के चिंगरीघाट के पास पिकअप ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हालांकि हादसे में किसी के भी घायल होने की ख़बर नहीं है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. ये वाक्या सोमवार रात को हुआ. बता दें कि 27 मार्च से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की शुरुआत होनी है.