देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ राज्यों में तो एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये से भी ज्यादा की कीमत में मिल रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब Memes और Jokes शेयर किए जा रहे हैं. कुछ लोग पेट्रोल और डीजल बचाने को लेकर Funny Jugaad भी शेयर कर रहे हैं. ट्विटर यूजर आयुष वैशनव ने एक मस्त बेलगाड़ी कार का वीडियो शेयर किया है. तो कोई ठेला जीप का ऑपशन Suggest कर रहा है. राशिद शेख नाम के यूजर ने पेट्रोल पंप का एक बेहद मजेदार टिकटॉक वीडियो शेयर किया है. तो एक दूसरे यूजर ने साइकिल करिजमा चलाने की सलाह दे रहा है. इसी तरह कुछ और मीम्स भी हैं जो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शेयर किए जा रहे हैं. आप भी देखिए.