करनाल के कैमला गांव में रविवार को किसान महापंचायत कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल को लेकर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में करनाल पुलिस ने 71 लोगों पर FIR दर्ज की है. दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर यहां नए कृषि कानूनों के फायदे बताने वाले थे लेकिन इससे पहले ही प्रदर्शनकारी किसानों ने हंगामा कर दिया. उग्र किसानों ने मंच के साथ ही उस हैलिपेड पर भी कब्जा कर लिया, जहां पर सीएम मनोहर लाल के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी. हालात को बिगड़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपना कार्यक्रम ही रद्द कर दिया. उधर सुरक्षाकर्मियों के लाख समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने और हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.