Anupam Shyam Death: फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. मुंबई के गोरेगांव में स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
हालत गंभीर होने पर एक्टर को 6 दिनों पहले ही अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने रविवार रात आखिरी सांसे ली हैं. 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' सीरियल (Pratigya) में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वे घर-घर में पहचाने जाने लगे थे.
फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है.दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से निधन हो गया है.
हिंदी फिल्मों में 'लगान', 'शक्ति', 'हल्ला बोल' और 'रक्तचरित', 'परजानिया', 'दास कैपिटल', 'पान सिंह तोमर', 'हजार चौरासी की मां', 'दुश्मन', 'सत्या', 'दिल से', 'जख्म', 'कच्चे धागे', 'तक्षक'और 'लज्जा' चर्चित रहीं.
ये भी पढ़ें: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस, एक्टर ने शेयर किया रांझा गाने का वीडियो