Actor Armaan Kohli को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. शनिवार को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी जिस कारण से अब अगले कुछ दिन और उन्हें जेल में ही बिताने होंगे. कुछ दिन पहले NCB ने मुंबई स्थित अरमान के घर से कोकेन बरामद की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
अरमान कोहली की गिरफ्तारी एनडीपीएस की धारा 21(ए), 27(ए), 28, 29,30 और 35 के तहत हुई थी और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो कोकेन अरमान के घर से बरामद की गई थी वो दक्षिण अमेरिका से आई थी और अब जांच एजेंसी उस नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसके जरिए मादक पदार्थ दक्षिण अमेरिका से मुंबई लाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने थिएटर्स मालिकों से कहा- मेरी फिल्म की रिलीज के खिलाफ गैंग ना बनाएं