ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मिली जीत का खुमार आमो-खास के दिलों-दिमाग से उतर नहीं रहा. ताजा ट्वीट में दिग्गज धर्मेंद्र ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- "सिराज, इंडिया के शेरदिल बेटे लव यू...नाज है तुझ पर, दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम इंडिया के लिए मैच खेलते रहे और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज कराकर लौटे. कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया. जन्नत नसीब हो उन्हें." बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने वाले सिराज के पिता का तब निधन हो गया जब ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में था. वतन लौटकर जब सिराज अपने पिता की कब्र पर गए तो इस तस्वीर को देश भर के लोगों का प्यार मिला.