बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. 98 साल के एक्टर की तबीयत अचानक फिर से बिगड़ गई है. दिलीप कुमार को Lung Infection के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital)) में फिर से भर्ती किया गया है.
आपको बता दें कुछ वक्त पहले भी दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच से पता लगा था कि उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था, ट्रीटमेंट के बाद उस तरल पदार्थ को निकाला गया. तबियत में सुधार आने के बाद दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.