एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को नाबालिग लड़की के रेप (Rape Case News) मामले में मंगलवार को जमानत मिल (Bail Granted) गई. एक्टर को नाबालिक लड़की से रेप (Rame with Minor) के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले पर्ल (Pearl V Puri) ने दो बार बेल के लिए कोशिश की थी लेकिन दोनों बार बेल नहीं मिल पाई थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी के वकील जितेश अग्रवाल ने बताया कि एक्टर को वसई सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है. हाल ही में एक नाबालिग लड़की का रेप करने के आरोप में पर्ल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.