कोविड महामारी ने जिन चीज़ों की कमर पूरी तरह से तोड़ दी उनमें सिनेमा थियटर्स सबसे ऊपर रहे. अब जब स्थिति काफी सामान्य हो गई है तो फिल्मी सितारे इन नुकसान की भरपाई में जी जान लगाते दिख रहे हैं. ऐसी ही एक कोशिश में दिग्गज अदाकार राजकुमार राव सिनेमा की टिकट खिड़की पर नज़र आए. वो यहां टिकट ख़रीदते नहीं बल्कि बेचते दिखे. बता दें कि जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'रूही' रिलीज़ हो गई है. राव इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए टिकट बेचते दिखे. बता दें कि फिल्म को अच्छे रिव्यूज़ मिल रहे हैं. ऐसे में इसके सितारे चाहेंगे कि फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा दर्शक मिले. इसी की कोशिश में फिल्म के सितारे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाह रहे और राव ने प्रमोशन के लिए टिकट बेचने तक की कमान संभाल ली.