बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वह फिल्म के सेट पर खुद के लिए डोसा बना रहे हैं. सोनू ने इस दौरान का एक वीडियो अब अपने इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ शेयर किया है.
इसके अलावा सोनू फैन्स को स्वादिष्ट और करारा डोसा बनाने की टिप्स भी शेयर कर रहे हैं. सोनू की ये फनी कमेंट्री उनकी इंस्टा फैमिली को खूब पसंद आ रही हैं और ये वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोनू सूद की करीबी दोस्त फराह खान(Farah Khan)ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'आजा घर फिर'