बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को अकसर वेस्ट्रन ड्रैसिज़ में ही स्पॉट किया जाता है जिस पर उनके फैंस खूब प्यार लूटाते हैं. लेकिन हाल ही अनन्या पांडे ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट
कराया जिसमें अनन्या दुल्हन की तरह सजी नजर आईं. ये फोटोज़ अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में अनन्या पांडे के लहंगे से लेकर उनका हेयरस्टाइल, मेकअप, जूलरी तक सब बेहद ही रॉयल लग रहा है.रंग-बिरंगे चूड़े, वी शेप ब्लाउज और डबल लेयर लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इसके साथ ही हेवी एंब्रोयडरी लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. इन फोटोज में उन्होंने रिंपल और हरमन नरुला का डिजाइन किया हुआ लंहगा पहना है. इस आउटफिट को उन्होंने गले में हेवी चोकर के साथ कम्प्लीट किया है. आपको बता दें कि अनन्या के Insta अकॉउंट पर 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वर्कफ्रंट की बात की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ लीड रोल में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी दिखाई देंगे. वहीं, एक्ट्रेस ने एक और फिल्म भी साइन की है. जिसमें वें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'खो गए हम कहां' में काम करेंगी.