ED Questions Jacqueline Fernandez: ED ने सोमवार को मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ से चार घंटे की लंबी पूछताछ की . दिल्ली में एक्ट्रेस से हुई इस पूछताछ के बाद ED ने मनी लॉंड्रिग के एक केस में उनका का बयान दर्ज किया. जैकलीन का ये बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉंड्रिंग एक्ट के तहत गवाह के रूप में दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूछताछ 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक केस के सिलसिले में की गई. दरअसल ईडी ने पिछले हफ्ते सुकेश के ठिकानों पर रेड मारने मारी थी, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और दूसरा कीमती सामान जब्त किया गया था. सुकेश चुनाव आयोग रिश्वत मामले के साथ- साथ दिल्ली के कारोबारी से केस सेटल कराने की एवज में करोड़ों रुपये ऐंठने के आरोप में जेल में बंद है.
बता दें कि साल 2017 में दिल्ली पुलिस ने सुकेश को AIADMK नेता दिनाकरन को उनके दो पत्तो वाला इलेक्शन सिंबल दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था, और इस साल सुकेश को दिल्ली के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: Janmashtami: अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना रनौत तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं