बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद Motherhood एंजॉय कर रही हैं. इस बीच करीना फैंस को मिस कर रही हैं. ये हम नहीं खुद करीना कपूर कह रही हैं. दरअसल दोबारा मां बनने के बाद करीना ने अपनी पहली सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में करीना ने हैट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाया हुआ है. इस फोटो के साथ कैप्शन में करीना ने लिखा- 'ओ हेलो,आई मिस्सड यू आल'. करीना का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ ही घंटो में इस फाटो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.