बॉलीवुड में वर्सटाइल एक्ट्रेस की कमी नहीं है. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)भी उन्हीं में से एक हैं. ऋचा ने सिर्फ अपने ग्लैमर से ही नहीं, बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों में अपना लोहा मनवाया है. ऋचा चड्ढा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पंजाब के अमृतसर में हुआ. ऋचा का पूरा बचपन दिल्ली में बीता. उन्होंने दिल्ली में ही अपने स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. सोशल मीडिया में पीजी डिप्लोमा करने के लिए ऋचा मुंबई आ गईं. ऋचा के माता-पिता चाहते थे कि वो टीवी जर्नलिस्ट बनें, हालांकि किस्मत ने ऋचा के लिए दूसरा ही रास्ता चुना था.
करियर के शुरुआती दिनों में ऋचा एक मेंस फैशन मैग्जीन में इंटर्न के तौर पर काम करती थीं. इस दौरान का एक किस्सा ऋचा ने शेयर कर बताया था कि एक बार वो मैग्जीन के लिए अभय देओल का इंटरव्यू करने गई थीं मगर अभय की ओर से मना कर दिया गया था. ऋचा का फिल्मी सफर 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'ओय लकी! लकी ओय!' से हुआ था, और इत्तेफाक़ देखिए फिल्म में अभय देओल लीड रोल में थे.
ऋचा को फिल्मों में बड़ी सफलता हाथ लगी अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से. इस फिल्म में उन्होंने 'नगमा खातून' का किरदार निभाया था. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए ऋचा को भी उतनी ही सुर्खियां मिलीं जितनी मनोज वाजपेयी या नवाजउद्दीन सिद्दीकी को मिलीं.
साल 2013 में फिल्म 'फुक्रे' रिलीज हुई. जिसके बाद से ऋचा को लोग 'भोली पंजाबन' कहकर भी पुकारने लगे. 'भोली पंजाबन' को देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ उमड़ी. ऋचा के डायलॉग्स पर लोगों ने जमकर सीटियां मारी. ऋचा 'राम लीला' में भी नजर आईं. हालांकि ऋचा ने सबसे ज्यादा वाह-वाही 2015 में आई फिल्म 'मसान' के लिए लूटी. इस फिल्म के लिए ऋचा को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 'मसान' की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां ये फिल्म दो अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी.
ये भी देखें: Ali Fazal और Richa Chadha करने जा रहे हैं शादी, अगले साल लेंगे फेरे
ऋचा चड्ढा लंबे समय से एक्टर अली फज़ल को डेट कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अली फज़ल ने बताया कि दोनों साल 2022 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऋचा अपनी शादी को लेकर कहती हैं कि वो सेलिब्रेशन चाहती हैं हालांकि वो बहुत ज्यादा दिखावे वाली शादी नहीं चाहतीं. शादी को लेकर ऋचा चड्ढा का मजेदार बयान भी सामने आया था, ऋचा ने कहा था कि 'मैं प्यार का जश्न मनाना चाहती हूं, लोग जो भी कहें उसकी मुझे परवाह नहीं है' मैं एक चड्ढा हूं.. मुझे पार्टी चाहिए''