Acute Bronchitis: क्या आप भी रात भर खांसी से परेशान रहते हैं? आपके सीने में दर्द और थकान महसूस हो रही है तो हो सकता है कि आप ब्रोंकाइटिस से पीड़ित हैं.
ब्रोंकाइटिस सांस से जुड़ा एक संक्रमण है जिसकी वजह से ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है. ब्रोंकियल ट्यूब फेफड़ों तक हवा पहुंचाने का काम करती है. इसमें खांसी बहुत होती है साथ ही बलगम की समस्या भी बढ़ जाती है.
यह भी देखें: सर्दी-जुकाम में इनसे बना लीजिए दूरी वरना ठीक होने में हो सकती है दिक्कत
अक्यूट ब्रोंकाइटिस एक शॉर्ट टर्म इंफेक्शन है जो दो से चार हफ्तों तक रहता है. ये आमतौर पर वायरस के संक्रमण से होता है. ये वायरस वही होते हैं, जिनकी वजह से कोल्ड और फ्लू (Flu) होता है. ये संक्रमण फेफड़ों में विंड पाइप (Wind pipe) में सूजन बढ़ा देता है और कफ से भर देता है.
जबकि,
क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस
क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकियल नलियों में होने वाली लगातार जलन है जो अक्सर धूम्रपान के कारण होती है. ये बीमारी महीनों या साल तक रह आपको परेशान कर सकती है.
सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक, लगातार खांसी, सीने में दर्द, थकान, हल्का सिर दर्द, गले में खराश अक्यूट ब्रोंकाइटिस के आम लक्षण हैं. आमतौर पर ये लक्षण कुछ हफ्तों में बिना एंटीबायोटिक दवाइयों के अपने आप ही ठीक होने लगते हैं. CDC की मानें तो अगर आप इससे जूझ रहे हैं तो एंटीबायोटिक का सहारा ना लें क्योंकि ये ठीक करने में कोई मदद नहीं करेंगे.
यह भी देखें: Post covid-19 care: सूखी और बलगम वाली खांसी से ऐसे पाएं राहत
ध्यान रखें कि डॉक्टर से पूछ कर ही कोई भी दवा लें. क्योंकि डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाएं लक्षणों से टेम्पेररी रिलीफ तो दे सकती हैं, लेकिन वो आपकी बीमारी का इलाज नहीं करेंगी.
और भी देखें: सर्दी-ज़ुकाम में कितना कारगर है शहद?