Acute Bronchitis: नॉर्मल खांसी और ज़ुकाम से कैसे अलग है ब्रोंकाइटिस, जानिये लक्षण और उपचार

Updated : Nov 22, 2021 09:34
|
Editorji News Desk

Acute Bronchitis: क्या आप भी रात भर खांसी से परेशान रहते हैं? आपके सीने में दर्द और थकान महसूस हो रही है तो हो सकता है कि आप ब्रोंकाइटिस से पीड़ित हैं.

ब्रोंकाइटिस सांस से जुड़ा एक संक्रमण है जिसकी वजह से ब्रोंकियल ट्यूब में सूजन आ जाती है. ब्रोंकियल ट्यूब फेफड़ों तक हवा पहुंचाने का काम करती है. इसमें खांसी बहुत होती है साथ ही बलगम की समस्या भी बढ़ जाती है. 

यह भी देखें: सर्दी-जुकाम में इनसे बना लीजिए दूरी वरना ठीक होने में हो सकती है दिक्कत

अक्यूट और क्रॉनिक दो तरह का होता है ब्रोंकाइटिस

अक्यूट ब्रोंकाइटिस एक शॉर्ट टर्म इंफेक्शन है जो दो से चार हफ्तों तक रहता है. ये आमतौर पर वायरस के संक्रमण से होता है. ये वायरस वही होते हैं, जिनकी वजह से कोल्ड और फ्लू (Flu) होता है. ये संक्रमण फेफड़ों में विंड पाइप (Wind pipe) में सूजन बढ़ा देता है और कफ से भर देता है.

जबकि,

क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस

क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस, ब्रोंकियल नलियों में होने वाली लगातार जलन है जो अक्सर धूम्रपान के कारण होती है. ये बीमारी महीनों या साल तक रह आपको परेशान कर सकती है. 

सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ प्रीवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक, लगातार खांसी, सीने में दर्द, थकान, हल्का सिर दर्द, गले में खराश अक्यूट ब्रोंकाइटिस के आम लक्षण हैं. आमतौर पर ये लक्षण कुछ हफ्तों में बिना एंटीबायोटिक दवाइयों के अपने आप ही ठीक होने लगते हैं. CDC की मानें तो अगर आप इससे जूझ रहे हैं तो एंटीबायोटिक का सहारा ना लें क्योंकि ये ठीक करने में कोई मदद नहीं करेंगे.

ब्रोंकाइटिस का मुख्य कारण

  • अगर आप बहुत ज़्यादा धूम्रपान (Smoking) करते हैं
  • कमज़ोर इम्यून सिस्टम को ये जल्दी प्रभावित करता है
  • शिशुओं और छोटे बच्चों के अलावा, बुज़ुर्गों में इस संक्रमण का रिस्क अधिक होता है
  • अगर आप किसी केमिकल फैक्ट्री में काम करते है
  • गैस्ट्रिक रिफलक्स की वजह से इसके होने का खतरा बढ़ सकता है

यह भी देखें: Post covid-19 care: सूखी और बलगम वाली खांसी से ऐसे पाएं राहत

डॉक्टर को कब दिखाएं?

  • जब बहुत ठंड लग रही हो या 100.4 डिग्री से अधिक बुखार हो
  • बलगम में ख़ून आ रहा हो
  • सांस लेने में तकलीफ या फूल रही हो और सांस लेने के लिए इनहेलर की ज़रूरत पड़ रही हो
  • अगर लक्षण 3 हफ्ते से अधिक समय तक दिख रहे हैं

कैसे पाएं आराम?

  • बहुत सारा लिक्विड चीज़ें पीएं
  • पूरा आराम लें
  • एक साफ ह्यूमिडफायर या कूल मिस्ट वेपोराइज़र का इस्तेमाल करें
  • भरी हुई नाक से राहत पाने के लिए सेलाइन नेज़ल स्प्रे या ड्रॉप्स यूज़ करें
  • गर्म पानी लेकर स्टीम लें
  • एक साल से अधिक उम्र के बच्चों और व्यस्कों को खांसी से राहत के लिए शहद दें

ध्यान रखें कि डॉक्टर से पूछ कर ही कोई भी दवा लें. क्योंकि डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवाएं लक्षणों से टेम्पेररी रिलीफ तो दे सकती हैं, लेकिन वो आपकी बीमारी का इलाज नहीं करेंगी.

और भी देखें: सर्दी-ज़ुकाम में कितना कारगर है शहद?

Respiratory problemBronchitis

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी