अदाकारा अदा शर्मा ने सांता क्लाज बनकर क्रिसमस मनाया. उन्होंने ये क्रिसमस जानवरों के एथिकल ट्रीटमेंट के लिए काम करने वाली पेटा के साथ मनाया. साल 2008 में हॉरर फिल्म '1920' से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा का ये क्रिसमस इस लिहाज़ से बेहद खास रहा. इस दौरान उन्होंने लोगों से शाकाहारी रहने की अपील की. आखिरी बार वह विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'कमांडो 3' में नजर आई थीं.