अदाकारा अदा शर्मा ने बेहद खास अंदाज़ में रिपब्लिक डे विश किया है. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में वो Efortless तरीके नानचक चलाती दिख रही हैं. उनके इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी अदा ने एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया. पिछली वीडियो को उन्होंने बॉडीगार्ड की जॉब का सीवी बताया था. शर्मा लगातार अपने एक्शन से भरे ऐसे वीडियोज़ पोस्ट कर रही हैं.