दुनिया के बड़े रईसों को पछाड़ अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 52 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और वो मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg), जेफ बेजोस, स्टीव वॉल्मर, लैरी एलिशन, वॉरेन बफेट जैसे टॉप-10 अरबपतियों से काफी आगे पहुंच गए हैं. इस साल कमाई के मामले में जहां एलन मस्क की संपत्ति में 124 अरब डॉलर का उछाल आया वहीं बर्नार्ड ऑर्नाल्ट ने 56 अरब डॉलर कमाए. भारतीय अरबपतियों की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल 52 अरब डॉलर, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 20.5 अरब डॉलर, अजीम प्रेमजी की संपत्ति में 11.8 अरब डॉलर और शिव नाडर की संपत्ति में 5.03 अरब डॉलर की संपत्ति का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें । Petrol-Diesel पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से घटेगी महंगाई: RBI गवर्नर