जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज (Adi Godrej) ने बोर्ड ऑफ गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिलेड से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने ऐलान किया कि अब उनकी जगह भाई नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) 1 अक्टूबर को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (Chairman and managing director) के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. आदि गोदरेज कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा भले ना रहें, लेकिन मानद चेयरमैन के तौर पर कंपनी को अपनी सेवाएं देते रहेंगे. नादिर फिलहाल गोदरेज इंडस्ट्रिज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं मुंबई हेडक्वार्टर GIL के चेयरमैन हैं.
79 साल के आदि गोदरेज ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है, जिसके दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और अपनी कंपनी को बदल दिया.
यह भी पढ़ें: Retail Inflation: महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत, खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट