फिल्म 'अजीब दास्तान्स' (Ajeeb Daastaans) का ट्रेलर शुक्रवार को आने वाला है. हालांकि, इसके पहले इससे जुड़े एक्टर्स अलग-अलग तरह से फैंस को टीज़ कर रहे हैं. ऐसे ही एक टीज़र में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) एक कविता पढ़ते दिखीं. इस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की गई इस कविता के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये जानने के लिए कि मैं यहां कैसे पहुंची, कल देखें अजीब दास्तान्स का ट्रेलर.' बता दें कि ये फिल्म NETFLIX पर 16 अप्रैल को रिलीज़ होगी. चार कहानियों वाली इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस कर रहे हैं.