सिंगर अदनान सामी ने फैन्स संग एक ऐसी अनदेखी फोटो शेयर की है जो बहुत कम लोगों ने देखी होगी. इन्होंने लता मंगेशकर, नूर जहां और आशा भोसले की फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए अदनान सामी ने लिखा, 'क्या आइकॉनिक और हिस्टॉरिक फोटो है. लता मंगेशकर, नूर जहां, आशा भोसले.' लता मंगेशकर को 'नाइटेंगल ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, नूर जहां को 'मल्लिका-ए-तरन्नुम' कहा जाता था, हालांकि वो बटवारे के वक्त पाकिस्तान शिफ्ट हो गई थीं.