Kabul में तालिबान (Taliban) की तरफ से 150 भारतीयों को रोके जाने की खबर सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि तालिबानी लड़ाकों ने इन लोगों को रोका और इनके पासपोर्ट समेत दूसरे कागजात चेक किए. मिली जानकारी के मुताबिक दस्तावेज देख लेने के बाद अब ये सभी भारतीय किसी प्रकार की कैद या बंधक की स्थिति में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि सभी भारतीय सुरक्षित हैं और इन्हें जल्द ही भारत ले आया जाएगा. मीडिया के एक वर्ग में इस प्रकार की भी ख़बरें आई थीं कि इन लोगों को बंधक बना लिया गया है लेकिन इसकी ना तो तालिबान और ना ही भारत सरकार ने कोई आधिकारिक पुष्टि की है.
वहीं भारतीय वायुसेना का विमान शनिवार को काबुल से 85 भारतीय को लेकर आ रहा है. इनमें अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं.